बजाज चीनी मिल के खिलाफ अवध केसरी सेना क्यों करने जा रही है आंदोलन!
कुछ साल से किसान लगातार परेशान रहते हैं चाहे चीनी मिल की रवैया हो या, सरकार का रवैया हो कुछ ना कुछ किसानों को दिक्कत होती रहती है, और अब इन्हीं किसानों के मुद्दों को लेकर अवध केसरी सेना ने बड़ा ऐलान कर दिया है, अवध केसरी सेना के द्वारा कहा गया कि किसानों को लगातार चीनी मिल के द्वारा परेशान किया जा रहा है उनके भुगतान को लेकर लेकिन अब हम सब चुप बैठने वाले नहीं है !
अवध केसरी सेना के प्रमुख नीरज सिंह ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि बजाज चीनी मिल कुंदरकी किसानों का भुगतान नहीं कर रही इससे पहले भी 2020 और 2021 में अवध केसरी सेना ने अपने पूरे दलबल के प्रदर्शन किया था! उस प्रदर्शन मे हजारों किसान मौजूद थे फिर प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रसाशन ने किसानों के गाने का बकाया भुगतान कराया
गया था और अब फिर से किसानो को अनदेखा किया जा रहा है,
अवध केसरी सेना का मांग!
* बजाज चीनी मिल कुंदरकी किसानों का भुगतान सही समय पर करें,जिससे किसान भाइयो को दिक्कत ना हो!
* बजाज चीनी मिल कुंदूरकी किसानों का लगभग 150 करोड रुपए बाकी है उसका भी भुगतान करें!
* बजाज चीनी मिल कुंदूरकी के प्रमुख अधिकारी पर उनके कर्मचारी गजेंद्र सिंह को प्रताड़ित कर आत्महत्या करने पर मजबूर करने का आरोप है! जिसमें गंभीर धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत है, और गजेंद्र सिंह ने करने से पहले बयान भी दिया था, जिसमें स्पष्ट रूप से कई मिल अधिकारियों के नाम भी शामिल है,जो भी गजेंद्र सिंह के मामले में शामिल है उनकी गिरफ्तारी का कठोर कार्रवाई की जाए,
* हमारी मांगे ना पूरी होने पर हम 14 दिसंबर 2024 को बजाज चीन मिल कुंदरकी के गेट पर बैठकर शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे,
Social Media