Breaking News

6/recent/ticker-posts

Gonda News! सर्द रात में ठिठुरते बदन पर जब युवाओं ने डाला कम्बल, तो हुई दुआओं की बारिश

रोज रात्रि में 11 बजे से मिशन राहत मुहिम चलाता है फाउंडेशन!

जिले की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन लगभग चार वर्षों से कार्य कर रही है इसका उद्देश्य समाज में गरीब एवं बेसहारा लोगों की सहायता करना है फाउंडेशन रोज रात्रि में 11 बजे से 1 बजे तक गर्म कपड़े, वस्त्र और कंबल वितरण करता है, इस मुहिम को शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है इसके साथ ही बेहद जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता भी की जा रही है,

 इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि इंकलाब फाउंडेशन के इस मुहिम को जनसमर्थन भी प्राप्त हो रहा है जो पुराने नए कपड़े व कम्बल देना चाहते हैं उनके घर हमारी टीमें जा कर कपड़े लेती हैं फिर उस कपड़ों को रात्रि में वितरण किया जाता है, शहर के अंबेडकर चौराहा, बस स्टॉप चौराहा, स्टेशन, बड़गांव पुल पर तमाम जरूरतमंद जमीन पर लेते रहते हैं जिन्हें रात्रि में गर्म कपड़े कम्बल वितरण भोजन वितरण किया जाता है संस्था की मुख्य संरक्षक डॉ अनिता मिश्रा ने कहा कि इंकलाब फाउंडेशन जरूरतमंदों की सेवा के लिए रात्रि में निकलती है,

 सच में जिन्हें गर्म कपड़े कम्बल की जरूरत होती है वो रात्रि में ही मिलते हैं यह मुहिम मिशन राहत के नाम से कई दिनों से चल रहा है इस मुहिम में डॉ अनिता मिश्रा, डॉ अतुल सिंह, डॉ घनश्याम गुप्ता ने मुहिम में शामिल होकर सहयोग किया है ।