नारायणा पब्लिक स्कूल आवास विकास कॉलोनी,
गोण्डा का वार्षिक समारोह बुधवार को विद्यालय के सभागार में जोश एवं उत्साह के साथ आयोजित हुआ। बच्चों ने इस समारोह में बढ़ चढ़ कर रूचि दिखाई।वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक गतिविधियां, क्षेत्रीय परंपराएं, और समाज के अलग-अलग पहलुओं को शामिल किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अनीता मिश्रा का विद्यालय प्रबंधक श्री उपेंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अनीता मिश्रा जी,अतिथि श्री आर. पी. सिंह तोमर जी,विद्यालय प्रबंधक श्री उपेंद्र प्रताप सिंह जी , प्रबंधिका श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी,प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू सिंह जी, उपप्रधानाचार्य श्री अभिषेक सोनी जी, प्रधानाध्यापिका प्रतिमा पाण्डेय जी द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया । इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सबको मंत्र मुग्ध कर देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु की वन्दना से की गई। इसके पश्चात स्वागत गीत एवं नन्हें -नन्हें बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने सोशल मीडिया जागरुकता अभियान, सदाबहार गानों और मन तथा तन का संतुलन योगा से ही होगा जैसे कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अनीता मिश्रा ने कहा कि बच्चों ने अद्धभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं उनके द्वारा विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया गया।भारतीय संस्कृति को दर्शाते कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
समारोह के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू सिंह जी ने अतिथियों का आभार प्रकट कर छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से उन्नति के पथ पर अग्रसर होने की कामना व्यक्त की तथा उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।समारोह का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।
Social Media