उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के विकास का हाल देख माथा घूम जायेगा आपका!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का लगातार मिशन है कि हर गांव की विद्युतीकरण हो,और साथ ही गड्ढा मुक्त उत्तर प्रदेश और गड्ढा मुक्त भारत बनाया जाए लेकिन इसके लिए विधायक सांसद और आला अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाती है लेकिन यह जिम्मेदारी सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जाती है!
आज जो हम बताने वाले हैं वह एक ऐसे गांव की जहां अभी तक ना बिजली पहुंची है और ना ही सड़क बनवाई है, यह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का एक छोटा सा गांव जहां अभी तक सड़क और बिजली नहीं है! इस चीज की जानकारी सांसद विधायक ग्राम प्रधान और जिले के अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन सबके द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया गया और अभी तक कार्य नहीं कराया गया!
ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा और पत्र में लिखा कि मैं सूरज पुत्र ननकू ग्राम बंसी पुरवा पोस्ट दुल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जिला गोंडा का निवासी हूं हम आपको अपने क्षेत्र व मोहल्लों की कमियों के बारे में अवगत कराना चाहते हैं मेरे गांव में आजादी से अब तक बिजली और साथ नहीं है और हमारे गांव से कुछ ही दूरी पर जो और गांव हैं उन पर सारी सुविधाएं उपलब्ध है!
हमें इन सुविधाओं से क्यों वंचित रखा गया! हमारे गांव की स्थिति बहुत ही खराब है, हमारे गांव में 20 घर है क्या हम भारत के नागरिक नहीं है,क्या हम सब कुछ जीने का अधिकार नहीं है,बिजली व्यवस्था न होने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है!अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि ग्राम बंसी पुरवा दुल्हापुर बनकट में विद्युतीकरण कराया जाए ताकि छोटे बच्चे पढ़ सके और लोगो को राहत मिल सके!
अब ग्रामीणों की इस सवाल और इस मांग से तो यह साफ जाहिर हो गया है कि क्षेत्र में विकास का जो हाल है,वह खस्ता है और सांसद विधायक ग्राम प्रधान से लेकर सभी ने क्या आज तक इस गांव के बारे में नहीं सोचा कि कैसे अंधेरे में इनका जीवन व्यतीत होता होगा सवाल तो उठाता है, प्रशासन पर संसद पर विधायक पर और ग्राम प्रधान पर लेकिन इन सवालों का जवाब कब मिलेगा और यह कब आश्वासन दिया जाएगा कि हां कार्य शुरू कर दिया गया है!
Social Media