Breaking News

6/recent/ticker-posts

मसूद आलम खान ने कहा ,देश में मंहगाई बेरोजगारी छात्रों नवजवानों किसानों की दुर्दशा को खत्म करने का यह चुनाव है

 2024 का चुनाव 1947 की आजादी की लड़ाई से छोटा नहीं है / इसलिए देश के तमाम बुद्धिजीवी और दानिश्वर लोग चिंतित हैं और हमें आपको सचेत कर रहे हैं , सबसे बड़ा मुद्दा देश को बचाना  मुद्दा है डा0 बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को इस देश के लोकतंत्र को और भाईचारा भारतीय संस्कृति को बचाने का चुनाव है ,2024 का चुनाव देश की आजादी के नायकों महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर,सरदार वल्लभभाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार भगत सिंह, सहित हजारों नायकों के देखे गए सपनों को बचाने व उनके संघर्ष व बलिदान को जिंदा रखने का चुनाव है ?

देश में मंहगाई बेरोजगारी छात्रों, नवजवानों, किसानों की दुर्दशा को खत्म करने का यह चुनाव है

 मैं अपने कार्यकर्ता साथियों, शुभचिंतकों, हमदर्दों, की भावनाओं का बेहद सम्मान करता हूं उन सब का अहसान मंद हूं और उनसे कहना चाहता हूं की आप हमारी ताकत हैं मैं 25 वर्षों से सक्रिय राजनीति/समाजसेवा में हूं MP MLA नहीं बना या बनते बनते रह गया लेकिन जनहित के संघर्ष में न्याय अन्याय की लड़ाई में समाज/लोगों की मदद में जो कोई विधायक  संसद खड़ा होता होगा उससे कहीं ज्यादा हम जनता जनार्दन के लिए अपने लोगों के लिए खड़े होते रहे हैं और आगे भी आखरी सांस तक खड़े होते रहेंगे ,

हम  इस चुनाव में आप सबसे अपील करते हैं कि / अपनी नाराजगी मनमुटाव व प्रत्यासी का चेहरा उसकी जाति बिरादरी को भूलकर  देश के संविधान लोकतंत्र भाईचारा को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताएं उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की अगुवाई करने वाले समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत कीजिए जिस तरह प्रदेश की जनता का सहयोग माननीय अखिलेश यादव जी को मिल रहा है निश्चित तौर वह भाजपा के जीत का पहिया उत्तरप्रदेश में रोक चुके हैं

मुझे रोजाना सोशल मीडिया पर हजारों की तादाद में टिकेट न मिलने के ताने, कड़वे बोल सुनने को मिलते हैं  परंतु जब वह लोग मुल्क के हालात की तरफ नजर दौड़ाएंगें तो मेरे फैसले का समर्थन करेंगे और मेरे त्याग की सराहना भी करेंगे मैंने कई तरह के प्रलोभन को भी अस्वीकार्य किया है ?समाजवादी पार्टी/ इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता शुभचिंतक सहयोगीगण व भारतीय संविधान में लोकतंत्र में भाईचारा में विश्वास रखने वाले वह सभी लोगों से मेरा निवेदन मसूद आलम खान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी