Breaking News

6/recent/ticker-posts

Mukhtar Ansari Latest News: मुख्तार अंसारी के मौत का खुला रहस्य, कैसे हुई मुख्तार अंसारी की मौत

 Mukhtar Ansari Death News: कल शाम मुख्तार अंसारी की मौत हो गई मौत कैसे हुई,इसको लेकर अब सवाल उठ रहा है और ये सवाल मुख्तार के बेटे ने उठाया था की उनके पिता की मौत हार्ट अटैक के कारण नहीं हुआ है बल्कि जहर पिलाने के कारण हुआ है/ जिसके बाद पोस्टमार्टम के दौरान विडिओ बनवाया गया है और जांच के लिए टीम बनाई गई है /

मुख्तार अंसारी कैसे बना था माफिया और डॉन 

बात है साल 2005 का जब विधायक कृष्णानन्द राय अपने क्षेत्र मे क्रिकेट मैच का उद्घाटन करके अपने गाँव जा रहे थे तभी मुख्तार गैंग ने विधायक और उनके गनर समेत सात लोगों को गोलियों से छल्ली कर दिया था, इस घटना से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर ,वाराणसी ,मऊ और आजमगढ़ सहित पूरा प्रदेश थर्रा उठा था ,विधायक कृष्णानन्द के शरीर से 67 गोली निकली गई थी /

योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा फैसला 

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मुख्तार अंसारी के मौत के तुरंत बाद अपने आवास पर एक बैठक बुलाई और बैठक मे डी जी पी प्रशांत कुमार और अधिकारियों से मुख्तार अंसारी की मौत पर चर्चा किया ,और सभी जिलों मे कानून व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया इस वक्त रमजान चल रहा है और जुम्मे की नमाज होनी है इस लिय व्यवस्था को ध्यान मे रक्खा जाये ?