लोकसभा चुनाव 2024 की पहली लिस्ट मे बीजेपी के बाहुबली नेता का नाम न शामिल होने के कारण लोग सोच मे पड़े है की अब क्या होगा नेता जी को भाजपा इस बार शायद टिकट नहीं देनी वाली है। मीडिया मे भी चर्चा हो रही है की बीजेपी इस बार अपने पहली लिस्ट मे उस नेता का नाम नहीं शामिल कर रही है जो बाहुबली है जो कहते है की दबदबा तो रहेगा,ये वही नेता है, जो राज ठाकरे को अयोध्या नहीं आने दिए थे,ये वही नेता है जो बाबा रामदेव के पतंजलि पर सवाल खड़े कर दिए थे और यूपी के सीएम योगी के कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए थे,और मायावती को लेकर एक विवादित बयान दे दिए थे /
महिला पहलवानों से विवाद ।
लगभग एक साल तक महिला पहनवानों से बृजभूषण सिंह का विवाद चला महिला पहलवानों ने योन शोषण का आरोप लगाया था,और बृजभूषण सिंह महिला पहलवानों के ऊपर भी सवाल खड़ा कर रहे थे,महिला पहलवानों से पूछ रहे थे योन शोषण कब हुआ कहा हुआ तमाम तरीके के बयान सामने या रहे थे, उस समय महिला पहलवानों के साथ कई पार्टिया और बड़े बड़े नेता भी साथ हो गए थे/ बताया जा रहा है इन्ही सभी चीजों के कारण इस बार बीजेपी बृजभूषण सिंह को टिकट नहीं दे रही है,
क्योंकि ये लोकसभा का चुनाव है और भाजपा का इस बार नारा है की,अबकी बार 400 पर ऐसे मे बीजेपी अगर बृजभूषण सिंह को टिकट देती है तो हरियाणा में नुकसान हो सकता है/इसी लिय बीजेपी इस बार इन्हे टिकट नहीं देगी बल्कि इनके बेटे या पत्नी को टिकट देने की तैयारी कर रही है, टिकट को लेकर जनता को भी भी इंतजार है ,
टिकट के लिस्ट में अवध ओझा की भी चर्चा है।
आईएएस की तैयारी करवाने वाले और motivational speaker टीचर अवध ओझा के नाम की भी चर्चा गोंडा में हो रही है,क्योंकि एक इंटरव्यू के दौरान अवध ओझा ने कहा था की मैं भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं,अवध ओझा भी गोंडा से है और कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह वर्तमान में सांसद है हालाकि अभी तक अवध ओझा के तरफ से कोई बयान नहीं आया है चुनाव लड़ने को लेकर अब देखना ये है कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के पारिवारिक सदस्य को टिकट दिया जाता है,या फिर कोई नया चेहरा मैदान में देखने को मिल सकता है।
Social Media