Breaking News

6/recent/ticker-posts

महाशिवरात्रि के अवसर पर निशुल्क ओपीडी कैंप व फल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सेवा ही मेरा प्रथम सामाजिक दायित्व है .डॉ अतुल सिंह

आज पूरे देश महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है,लोगो का मानना है की भगवान शिव और माता पार्वती का आज के ही दिन विवाह हुआ था, धार्मिक कथाओं के अनुसार,फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दर्शी तिथि को शिवलिंग के रूप में भगवान शिव प्रगट हुए थे,इसलिए हर साल इसी दिन भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग स्वरूप प्रगट हुए भगवान शिव की शिवरात्रि मनाई जाती है।

जिले में आज महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दुखहरण नाथ मंदिर के पास हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अतुल सिंह के द्वारा नि:शुल्क ओपीडी कैंप व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं में फल वितरण करके उनका निशुल्क उपचार करके दवा वितरण किया गया है।सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि आज महाशिवरात्रि के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है लोगो की सेवा में जो आनंद मिलता है वो किसी चीज में नही है बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई है।

साथ में श्रद्धालु निशुल्क उपचार का भी लाभ ले रहे हैं शिविर में कुल 286 मरीज ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में एलबीएस डिग्री कॉलेज मुख्य नियंता प्रोफेसर आरबी सिंह बघेल, अधिवक्ता अजेय विक्रम सिंह, एपीएस ग्लोब स्कूल प्रबंधक अजय प्रकाश सिंह, शिक्षक निपेंद्र मिश्रा, अवधेश तिवारी, अतुल सिंह, अनिल, गुड्डू सिंह, सूरज उपाध्याय, मोहित सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे ।