Seema Haider Pakistan: सीमा हैदर तो आपके याद होंगी जो पाकिस्तान से भारत आई थी,अब सीमा सचिन मीणा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है,पाकिस्तान से अपने बच्चो को लेकर सीमा हैदर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सचिन मीना के घर आई थी और फिर सचिन के साथ सात फेरे लेकर शादी कर लिया था, लेकिन अब सीमा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि पाकिस्तान में बैठकर सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर सोच रहा है की सीमा की मुश्किलें कैसे बढ़े इसके लिए वो प्लान बना चुका है,दरअसल सीमा का पूर्व पति गुलाम हैदर ने सीमा हैदर और उनके नए पति सचिन मीना को 3 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है,बताया जा रहा है कि गुलाम हैदर अपने बच्चो को वापस ले जाने के लिए भारत में एक वकील को रखा है,
पहले सीमा हैदर ने लिया था गुलाम पर एक्शन
सीमा हैदर ने अपने पूर्व पति को अपने वकील एसपी सिंह के द्वारा मिलकर गुलाम को 5 करोड़ का नोटिस भेजा था, एसपी सिंह वही वकील है जिन्होंने अपने आप को सीमा हैदर का भाई बताया था,और अब गुलाम हैदर के वकील अली मोमिन ने सीमा हैदर और सचिन को माफी मांगने और जुर्माना जमा करने को कहा है,अगर ऐसा सीमा हैदर नही करती है तो गुलाम हैदर सीमा और सचिन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करने को तैयार है,गुलाम हैदर चाहते हैं की उनके बच्चे उनके पास पाकिस्तान में रहे लेकिन सीमा और सचिन कहते हैं की हम बच्चो को नही भेजेंगे बच्चो को अपने पास ही रखेंगे
सीमा सचिन मीना का प्लान क्या है ।
सीमा जब से भारत आई है उन्हे और उनके पति सचिन को कुछ दिन हवालात में भी बिताने को मिला था फिर बाद में सचिन का काम भी छूट गया था जिसके कारण काफी दिक्कत भी हुई फिर सीमा ने सोशल मीडिया पर अपना Youtube channel फेसबुक चैनल बनाया और अब लाखों रुपए महीने तक सीमा हैदर और सचिन कमाई कर रहे हैं, जानकारी यह भी मिली थी की सीमा हैदर जल्द ही सचिन मीना के मां बनने वाली है, अब सचिन और सीमा दोनों एक साथ खुशी से रह रहे हैं ।
यह सारी चीज कहीं ना कहीं गुलाम हैदर के मन में खटक रही है और इसी वजह वजह से वो चाहते हैं की सीमा अब सचिन अब साथ न रहे इसी लिए अब गुलाम हैदर कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहा है,
Social Media