भारत संतो का देश माना जाता है जहां पर सभी देवी देवताओ का जन्म हुआ है और भारत में ऐसे संतो का जन्म हुआ है,जिन्हे भगवान स्वयं दर्शन देने थे और उन संतो को भगवान का रूप मानते थे,स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस जी को काली जी रोज दर्शन देने और उनका भोजन करने करने काली जी आती थी,ऐसे ही गौस्वामी तुलसी दास,सूरदास जी,रैदास जी,जैसे और कई संत भी थे जिनको भगवान का स्वरूप माना जाता है,
आज हम जिस युग में है इसका नाम कलयुग है और कलयुग में भी कई महान संतो का नाम आता है जिनके बारे में जानेंगे तो उन्हें भगवान का स्वरूप मानेंगे, इस समय एक संत है जो राधा जू के परम भक्त और संत है जिनका नाम अपने अवश्य सुना होगा इन्हे अदभुत संत माना जाता है लोग बताते हैं कि राधा रानी की परम कृपा है इन संत पर , जिनका नाम प्रेमानंद है लोग इन्हें पूज्य संत श्री प्रेमानंद जी महाराज के नाम से जानते है और प्रेमानंद जी महाराज बताते है की ये पहले भगवान शिव के भक्त थे और काशी में रहते थे और भगवान शिव की भक्ति भाव में रहते थे ।
शिव भक्त प्रेमानंद जी महाराज कैसे बने राधा रानी के भक्त ।
प्रेमानंद जी महाराज पहले भगवान शिव की भक्ति करते थे लेकिन ऐसा क्या हुआ की राधा रानी जी के भक्त हो गए आइए जानते हैं, कई साल तक महाराज जी ने भगवान शिव की आराधना करने के बाद भगवान शिव ने महाराज जी को दर्शन दिया और आदेश दिया की आप वृंदावन धाम में जाकर रहिए और राधा रानी जी का भक्ति करिए । फिर भगवान शिव के आदेश के अनुसार वृंदावन धाम पहुंचे और राधा नाम का रंग प्रेमानंद जी महाराज पर ऐसा चढ़ा की आज महाराज जी के सामने अगर आप राधा रानी जी के नाम की कृतन कर दो तो महाराज जी रोने लगते हैं,अदभुत प्रेमा है राधा रानी के नाम से।
दोनो किडनी खराब है पर राधा जी के कृपा से प्रेमानंद जी महाराज ठहाके लगाते दिखते है डॉक्टर भी हैरान है।
प्रेमानंद जी महाराज को कई साल पहले ही डॉक्टर ने बता दिया था कि आपकी दोनो किडनी खराब ( फेल) है आप ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सकते हैं,परंतु महाराज जी आज भी ठहाके लगाकर हंसते हैं और हजारों लोग से रोज वार्ता करते हैं और उनके सवालों पर खुलकर जवाब देते है जानकारी के अनुसार लगभग हर दूसरे दिन महाराज जी का डायलिसिस होता है ,पर ये सुंदरता और हौसला देख कर लोगो को विश्वास नहीं होता है की ऐसा भी हो सकता है,जिन्हे डॉक्टर ने ये कहकर मना कर दिया की आप ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रह सकते हैं,उनके साथ ये कैसा चमत्कार हो गया,
प्रेमानंद जी महाराज से कैसे मिल सकते हैं
अगर कोई मथुरा ,वृंदावन धाम जाते है तो उनके मन में रहता है प्रेमानंद जी महाराज से कैसे मिले,आपको बता दें कि महाराज जी से मिलने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेट किंग विराट कोहली भी महाराज जी का दर्शन करने आए थे , देश के कई बड़ी हस्तियां रोज महाराज जी का दर्शन करने के लिए आते हैं,और हजारों लोगो को लाइन लगी रहती है मिलने के लिए तो अगर आप महाराज जी से मिलने के लिए जा रहे हैं तो आपके पास कम से कम दो तीन दिन का समय होना चाहिए तभी आप जाकर महाराज जी से मिल सकते हैं और वार्ता कर सकते हैं।
Social Media