2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नेता सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पहली लिस्ट में शामिल नहीं किया गया,जिसके बाद चर्चा ये चलने लगा की अबकी बार बृजभूषण सिंह को टिकट नहीं मिलेगा क्योंकि बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने बड़ा आरोप लगाया था। जिसको लेकर बीजेपी और बृजभूषण दोनो पर लोग सवाल उठा रहे थे।और कई बयानों के वजह से बृजभूषण सिंह हर समय सुर्खियो में रहते हैं,
इसी बीच ब्रजभूषण सिंह का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमे वो दावा कर रहे हैं कि,मैं चुनाव गोंडा के कैसरगंज से ही लडूंगा लडूंगा लडूंगा। अब वीडियो को लेकर लोग कह रहे हैं कि अगर बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं देती है तो शायद वो बीजेपी पार्टी भी छोड़ दे क्योंकि बृजभूषण सिंह अपने जुबान के पक्के नेता माने जाते है,इस बात का अनुमान आप इस बात से लगा सकते है की जब सिंह ने राज ठाकरे को अयोध्या आने को लेकर कहा था की मैं राज ठाकरे को अयोध्या नही आने दुंगा।
बृजभूषण सिंह का राजनीतिक इतिहास ।
जब बृजभूषण सिंह के राजनीतिक जीवन के बारे में बात करे तो अब तक वो जीत का सिक्स लगा चुके है और अब फिर से मैदान मे उतारने की तैयारी कर रहे है, बृजभूषण ने अपनी राजनीतिक जीवन अयोध्या के साकेत कालेज से शुरू किया था/ फिर बाबरी विध्वंस मे,और फिर राजनीति ने मनकापुर के राजा को लगभग एक लाख वोट से हराया था। 1992 मे दाऊद के मदद के कारण जेल की हवा खानी पड़ी थी,एक बार मायावती ने गोंडा का नाम बदल रही थी जिसपर बृजभूषण ने विरोध किया था और मायावती को फैसला वापस लेना पड़ा था/कई पार्टी से चुनाव लड़े है कभी सपा तो कभी बीजेपी,
बृजभूषण सिंह को विवादों का नेता क्यों कहा जाता है,
बृजभूषण सिंह का मानो विवादों से बहुत पुराना नाता है कभी भरे मंच पर कुश्ती पहलवान को थप्पड़ मारना और कभी महिला पहलवानों पर विवादित बयान बाबा रामदेव के कंपनी पतंजलि के नाम और प्रोडक्ट पर सवाल खड़ा कर देते है। कभी राज ठाकरे को अयोध्या आने से रोक देते है /मायावती,राहुल गांधी पर और कभी अपने ही सरकार पर सावन खड़ा कर देते है /
Social Media