Pawan Singh भोजपुरी इंडस्ट्री के पवार स्टर माने जाने वाले पवन सिंह इन दिनों खूब चर्चा मे किसी फिल्म के लिय नहीं बल्कि राजनीति के लिय. पवन सिंह लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ना चाहते है इसके लिय उन्होंने भोजपुरी ऐक्टर और नेता मनोज तिवारी रवि किशान और दिनेश लाल यादव निराहुआ से मिलकर टिकट की मांग किया था . वैसे भी ये सभी लोग भाजपा के संसद है,
बीजेपी के हाई कमान से बात करने के बाद बीजेपी ने पवन सिंह् को टिकट देने को कहा और बीजेपी ने पवन सिंह को लोकसभा चुनाव 2024 के पहली लिस्ट मे भाजपा ने पवन सिंह को टिकेट दिया / टिकट मिलने के बाद पवन सिंह और उनके साथियो ने मिठाई खिला कर खुशी भी मनाई और पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी का आभार ब्यक्त किया, पवन सिंह को आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिय भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया था इसी सीट से शत्रुहन सिन्हा भी उम्मीदवार है/
.और अब पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.पवन सिंह ने अपने ट्विटर से लिखा की किसी कारणवश मे आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊँगा/पवन सिंह के चुनाव लड़ने से इनकार करने पर तृणमूल काँग्रेस के महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिशेक ने तंज कसा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर पवन सिंह को रिपोस्ट करते हुआ लिखा,यह पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और शक्ति है।
क्यों नहीं लड़ना चाहते है आसनसोल से चुनाव ,
पवन सिंह का चुनाव न लड़ने के कई कारण बताया जा रहा है पहला कारण बताया जा रहा है की पवन सिंह शत्रुहन सिन्हा के विरोध मे चुनाव नहीं लड़ना चाहते है क्योंकि शत्रुहन सिन्हा भले ही भाजपा के विपक्षी हो पर पवन सिंह के विपक्षी नहीं है और पवन सिंह शत्रुहन का सम्मान भी करते है। और अगर कारण की बात करे तो पवन सिंह भोजपुरी सिंगर है और की आश्लील गाने महिलाओ पर और बंगाल पर गाए है ये भी एक बाद कारण बताया जा रहा है /
कहाँ से टिकट चाहते है पवन सिंह
पवन सिंह का हाल ही मे एक विडिओ सामने आया था जिसमे विहार के परसिद्ध पत्रकार मनीष कश्यप से बात करते हुये पवन ने कहा था की मै चाहता हु मुझे विहार से टिकट मिले और आरा से लेकिन मनीष कश्यप को पता था की पवनकों बंगाल से ही टिकट मिलने वाला है , अभी भी अगर भारतीय जनता पार्टी पवन सिंह को बिहार से टिकट देती है तो पवन सिंह चुनाव लड़ेंगे ये बताया जा रहा है /
Social Media