IPL NEWS 2024 : कल शाम से आईपीएल 2024 का मैच शुरू होने वाला है उससे पहले आईपीएल के नियम मे क्या कुछ बदलाव होगा और IPL 2024 मे क्या कुछ खास होगा उसके बारे मे हम आपको जानकारी देने वाले है /आईपीएल का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है जो भारत मे होता है ,2024 का आईपीएल मैच काल से शुरू हो रहा है जिसका इंतजार सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कर रही है ,
आईपीएल 2024 मे क्या कुछ बदलाव होने होगा उसके बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
इस बार आईपीएल मे लागू कीय जा रहे नियम का गेंदबाजों और अंपायर्स को काफी मदद मिलने जा रहा है. आईपीएल 2024 मे अंपायर को रिव्यू सिस्टम नियम और गेंदबाजों के लिए बाउंसर के कुछ नियम लागू होने वाला है .
अब एक ओवर मे सिर्फ 2 बाउंसर ही दल सकते है इस नियम मे भी बदलाव होने वाला है और साथ ही अगर वाइड या नो बाल अंपायर देता है तो गेंदबाज फिर से रिव्यू ले सकता है, और आगार कोई मैच किसी कारण से रद्द हो जाता है तो दोनों टीम को एक एक अंक मिलेंगे और स्लो ओवर रेट करने वाली टीम को जुर्माना लगेगा ,
पहला मैच कब कहा और किसके बीच खेला जाएगा
IPL 2024 का पहला मैच कल से शुरू हो रहा है पहला मैच चेन्नई सुपर किंग और आरसीबी के बीच खेला जाएगा ये मैच कल शाम से शुरू होगा CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और RCB के कप्तान डुप्लेसी है दोनों टीमों ने अपनी टीम लगभग तैयार कर लिया है ,
दोनों टीम मे सबसे ज्यादा ताकतवर कौन है
चन्नई टीम कई बार ट्राफी जीतकर अपने नाम कर लिया है मगर RCB कई सालों से कड़ी मेहनत कर रही है मगर कभी छः नंबर तो कभी 5 नंबर और कभी जीत के करीब पहुच कर मैच हार जाती है मगर इस बार क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली रनों की बौछार कर रहे है ऐसे मे अपनी टीम को लेकर विराट इस बार वर्ल्डकप की तरह मेहनत करने की तैयारी कर रहे है /
Social Media