2024 मे लोकसभा का चुनाव होने वाला है और तारीखों का ऐलान होने से ठीक कुछ समय पहले ही सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा दिया है, और आज इलेक्शन कमिशन का प्रेस कांफ्रेंस हो रहा है,और अभी कुछ ही समय में चुनाव के तारीख का ऐलान होगा।
लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा। 4 जून कॉउंटिंग होगी
पहला चरण
नोटिफिकेशन 18 मार्च
वोटिंग 19-04-2024
102 सीट
दूसरा चरण
28 मार्च नोटिफिकेशन
वोटिंग 26-04-2024
89 सीट
तीसरा चरण
नोटिफिकेशन 12 अप्रैल
07-05-2024
94 सीट
चौथा चरण
18 अप्रैल नोटिफिकेशन
13-05-2024
96 सीट
पाँचवाँ चरण
नोटिफिकेशन 26 अप्रैल
20-05-2024
49 सीट
छठा चरण
नोटिफिकेशन 25 अप्रैल
वोटिंग 25-05-2024
57 सीट
सातवां चरण
वोटिंग 01-06 -2024
57 सीट
लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल भर चुका है आज दोपहर चुनाव आयोग ने प्रेसकॉन्फ्रेंस करके चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है, चुनाव आयोग द्वारा बताया गया है कि सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे, सुनो आयोग ने पहले से ही पोलिंग बूथ पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है, चुनाव आयोग द्वारा बताया गया कि 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू होगा और 4 जून को नतीजे आएंगे,
Social Media