Akhilesh Yadav CBI Notice Case : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव यादव की लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुश्किले बढ़ती नजर या रही है,अखिलेश यादव पर अवैध माइनिंग केस मे फँसते नजर या रहे है, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो CBI की ओर से अखिलेश को को नोटिस भेज गया है। सीबीआई ने ये समन 160 सीआरपीसी के तहत भेजा गया है। सीबीआई ने अखिलेश यादव को इसी मामले मे गवाह के तौर पर पूछताछ के लिय 29 फरवरी को बुलाया गया है। सीबीआई के द्वारा बताया गया है की अखिलेश को जिस मामले मे बुलाया गया है। ये मामला साल 2012 से 2017 के बीच खनन मंत्रालय से जुड़ा हुआ है, उस समय उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे,और ये मंत्रालय भी इन्ही के पास थी,
सीबीआई ने इसी मामले मे पहले भी छापेमारी किया था
सीबीआई ने इसी मामले मे पहले भी एक्शन ने चुकी है, 5 जनवरी 2019 को सीबीआई ने 12 जगह पर छापेमारी कर चुकी है। उस दौरान सीबीआई को भारी मात्र मे कैश और सोने मिले थे इसी मामले मे गवाह के तौर पर सीबीआई ने खिलेश यादव को फिर से बुलाया है,इस मामले मे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 28 जुलाई 2016 को आदेस दिया था जिसके बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया था
क्या कह रही है राजनीतिक पार्टीया
विपक्षी पार्टीया कहती है की ये सब भारतीय जनता पार्टी का कमाल है,सत्ता मे रहने का फ़ीआद उठा राहे है दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को भी प्रवर्तन निर्देशलय ने शराब घोटाले के मामले मे आठ बार समन भेज चुका है \लेकिन अरविन्द केजरीवाल अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए है।,अब बताया जा रहा है की अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी भी हो सकती है,केजरीवाल कह रहे है की अगर अदालत इस मामले मे आदेशी देगी तो वो Ed के सामने पेश हो जाएगे.केजरीवाल कहते है की विपक्षी नेताओ को पकड़ने के लिय केंद्र सरकार का सड़यंत्र है /
Social Media