Breaking News

6/recent/ticker-posts

बड़ी खबर आ रही है गोंडा से हांसिया दिखाकर बैंक कैशियर से 8लाख रूपये की हुई लूट?

Gonda_News - गोंडा क़े पंतनगर स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में लुटेरों ने बैंक कैशियर को हांसिया दिखाकर 8 लाख से अधिक रूपये की लूट की है। और फिर पैसे लेकर कर वहां से रफू चक्कर हो गये, यह बैंक गोंडा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है जहां पर लूट हुई है। लूट की खबर सुनने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

 देवीपाटन पर क्षेत्र के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया, बैंक कर्मियों से जानकारी ली औऱ लुटेरों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें भी लगाई गई हैं। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पंतनगर शाखा में शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे एक युवक बैंक मे आता है, औऱ बैंक मे करीब 15 मिनट तक घूमता रहता है। औऱ फिर कैशियर क़े रूम मे जाता है, उनके गले पर हांसिया रख कर पैसे लेकर फरार हो जाता हैं।

गोण्डा पुलिस अधीक्षक ने कहाँ की।

 गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है पांच टीमें लगाई गई है एसओजी वह सर्विलांस की टीम में जांच कर रहे हैं। सभी थानों को अलर्ट किया गया है पड़ोसी जिले के थानों को भी सूचना दी गई है, लुटुरु की होलिया बताया गया है इस संबंध में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी की घटना का खुलासा किया जाएगा। प्रथमा ग्रामीण बैंक बैंक के रीजनल डिप्टी  मैनेजर कपिल अग्रवाल के मुताबिक लगभग 8 लख रुपए की लूट हुई है हालांकि उन्होंने बताया है कि बैंक के कैश का मिलान कराया जा रहा है। उसके बाद  धनराशि स्पष्ट हो पाएगी कि बैंक कितने लाख की चोरी हुई है।

 जनता क्या कह रही है।

 सुबह जब से चोरी हुई है तब से वहां के जो लोग हैं, आसपास के लोग हैं। वह कह रहे हैं कि ऐसी जो घटनाएं हैं। वह बहुत गंभीर घटनाएं हैं और प्रशासन से उम्मीद है कि, प्रशासन जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगा। और जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वह जल्द से जल्द हवालात के अंदर दिखाई देगा।क्योंकि अगर बैंक सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का घर कैसे सुरक्षित रहेगा।