Hemant Soren latest news _ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं, जमीन घोटाले के मामले में ईडी सोरेन के घर लगातार छापेमारी कर रही है, सोमवार को दिल्ली से लेकर रांची तक कई ठिकानों पर ईडी पहुंची की गई, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी को नहीं मिले। फिर ईडी ने दिल्ली स्थित उनके आवास से बीएमडब्ल्यू कर और कुछ कागजात जप्त कर लिया, अब भारतीय जनता पार्टी के नेता यह भी दावा कर रहे हैं कि हेमंत सोरेन एक भगोड़े हो गए हैं। वही झारखंड की सत्ताधारी पार्टी जेएमएम का कहना है कि उनके नेता को बदनाम किया जा रहा है, और उनके खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश रची गई है,
हेमंत सोरेन पर लगा है जमीन घोटाले का आरोप।
हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से जुड़ी मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन से पूछताछ करना चाहते हैं। सोरेन को इस बात को लेकर 10 बार ईडी ने नोटिस जारी किया है। आठ पूछताछ पर वह संबंध से बचते रहे और 9वे समन जारी होने पर पूछताछ के लिए ईडी को अपने आवास पर आने के लिए कहा। फिर ईडी की टीम ने 20 जनवरी को उनसे पूछताछ किया था, और ईडी के अधिकारी का कहना है कि हम उनसे कुछ और पूछताछ करना चाहते हैं कुछ और जानकारी लेना चाहते हैं, इसलिए दसवां सामान भेज कर 27 से 31 जनवरी तक के बीच का समय मांगा था, सोरेन ने इस समन का जवाब को 29 की शाम को मेल के जरिए ईडी को भेज दिया था। जब अधिकारी ने घर में रहने की सूचना पर दिल्ली में दबिश दी तो सेरोन वहा नही मिले। हालांकि ईडी अफसर ने घंटो तक इंतजार किया । झारखंड के मुख्यमंत्री के तरफ से ईडी को जो मेल भेजा गया था उसमें 31 जनवरी को उनके आवास पर आने के लिए कहा गया था। इस बीच मुख्यमंत्री जी का पता नहीं चल पाने के कारण सबकी चिंता बढ़ गई थी।
भाजपा नेता ने कहा ढूढने वाले को 11000 इनाम ।
हेमंत सोरेन के लापता होने की खबर के बाद भाजपा एक्शन मोड में आ गई है और इनाम घोषित कर दिया है कि जो मुख्यमंत्री का पता बताएगा उसे ₹11000 का इनाम दिया जाएगा। यही नाम की घोषणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम मरांडी ने किया है। हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केंद्रीय एजेंसी के दर से 40 घंटे से लोक लाज त्याग कर गायब है। और चेहरा छुपा कर भेज-भेज फिर रहे हैं, यह न सिर्फ मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा का खतरा है । जो बिना विलंब हमारे लापता मुख्यमंत्री को खोज देगा उसे₹11000 का इनाम दिया जाएगा।.
Social Media