अयोध्या राम मंदिर के तरफ काशी और मथुरा में भव्य मंदिर बनना चाहिए मुस्लिम राम भक्त ने कहा ।
अयोध्या में जब से भगवान प्रभु राम का मंदिर बना है और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ है तब से देश-विदेश से लगातार भक्तों का जो सैलाब है वह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस राम भक्त के सैलाब में कुछ मुस्लिम राम भक्त भी डूब गए। राम लाल के दरबार पहुंचे मुस्लिम राम भक्त बोले काशी व मथुरा में भी भव्य मंदिर बनना चाहिए। अयोध्या राम नगरी में सांप्रदायिक सद्भाव की डोर उसे समय और बुलंद होती देखी जब मंगलवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम राम भक्तों ने राम के दरबार में हाजिरी लगाई पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे ठाकुर राजा रईस ने कहा कि वह चाहते हैं कि ।
अयोध्या की तरह काशी और मथुरा में भी भव्य राम मंदिर बने शेर अली ने भाईचारे के पैगाम को लेकर कहा कि राम मंदिर बनने से वह बहुत प्रसन्न है। भगवान राम से अमन चैन की दुआ मांगते हैं। उनके साथी इलाज खान ने कहा कि राम उनके नबी हैं। वह निरंतर राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए कार्य करेंगे। वह सनातनी है और मंदिर के लिए संघर्ष भी किया। अवध प्रांत प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि देश के ऐसे मुसलमान जो राष्ट्र के लिए निरर्थक संघर्ष कर रहे हैं। इसे पहले लखनऊ से अयोध्या पहुंचे लोगों ने और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी ने पदयात्रा कबीर मठ से राम मंदिर जन्म भूमि के लिए निकली रास्ते में ही सद्गुरु रामसूरत सा है ।
वह उदास साहब की समाधि पर पुष्प अर्पित कर आगे बड़ी जगह-जगह पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फूलमाला सेन का स्वागत किया उसके बाद प्रशासन ने सहयोग के साथ भव्य दर्शन भी कराया राम मंदिर का। जो कुछ राजनीतिक कर और कुछ लोग हैं जो राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं और बाबरी मस्जिद का सपोर्ट कर रहे हैं उनको लिए इन मुस्लिम राम भक्तों ने जो दिखाया है वह शायद हैरान करने वाला है। राम दरबार में पहुंचे मुस्लिम राम भक्तों के जोश और उत्साह देखा लोग सन रह गए । अयोध्या में प्रभु श्री राम की जब से मंदिर बनी है तब से कई लाख लोग भगवान श्री राम का दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं। लोगों में काफी उत्साह लोग कह रहे हैं कि 500 साल बाद हमारे प्रभु श्री राम वनवास से वापस आए हैं और हम भगवान श्री राम का भव्य स्वागत करेंगे। जिस दिन भगवान श्री राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी ने किया था उसे दिन भारत समेत अन्य देशों में भी दिवाली मनाई गई थी लोगों ने अपने घर दीप जलाया था और भगवान श्री राम की स्तुति कर रहे थे कि आज हमारे प्रभु श्री राम अयोध्या आए हैं आज हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है
मुंबई से अयोध्या पैदल आई थी शबनम शेख ।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कुछ दिन पहले ही। मुस्लिम राम भक्त शबनम शेख मुंबई से अयोध्या के लिए पदयात्रा पर निकली थी। शबनम शेख ने कहा था कि भगवान राम का पूजा करने के लिए और भगवान राम का दर्शन करने के लिए हिंदू होना जरूरी नहीं है। शबनम शेख जय श्री राम के नारे लगाते हुए पैदल ही यात्रा पर निकल पड़ी थी जिसको लेकर काफी चर्चाएं भी बनी हुई थी। भारत में काफी ऐसे मुस्लिम राम भक्त हैं जो भगवान राम से बहुत ही प्रेम करते हैं । उन्हें अपना पूज्य मानते हैं और यह भी कहते हैं कि हम भगवान राम के ही वंशज हैं।।
Social Media